
मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ को दिया तोहफा. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौर से किया बड़ा वादा पूरा कर दिया है. राज्य सरकार ने क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस नौकरी बहाल कर दी है. राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि क्रांति गौर मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता महिला वनडे टीम में शामिल थीं.
मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया- मंत्री विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौर से किया अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने क्रिकेटर के पिता मुन्ना सिंह की सेवा बहाल करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए मुन्ना सिंह की सेवा बहाल कर दी. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- ”इस फैसले से न सिर्फ परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह खिलाड़ियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता, सम्मान और निष्पक्ष दृष्टिकोण का उदाहरण भी है.”
