
रोहिणी आचार्य
पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका अलग अंदाज सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है. एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीर में रोहिणी आचार्य हाथ में बंदूक पकड़कर निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में रोहिणी ने लिखा, ‘सही-गलत में फर्क करने का नजरिया अच्छा है और मकसद भी..’
उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद रोहिणी ने इस पोस्ट के जरिए लालू परिवार के जयचंदों पर निशाना साधा है और शायद अपने भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. हालांकि, रोहिणी ने असल में यह पोस्ट किसे निशाना बनाकर लिखा है, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है।
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद रोहिणी का गुस्सा फूट पड़ा.
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद रोहिणी आचार्य सुर्खियों में आईं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर भी जाहिर हुआ. एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा था, ‘जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें ऐसे लोगों के प्रति झूठी सहानुभूति दिखाना बंद कर देना चाहिए और उन लाखों गरीबों को अपनी किडनी दान करने के लिए आगे आना चाहिए, जिन्हें किडनी की जरूरत है और अस्पतालों में अपनी आखिरी सांसें गिन रहे हैं और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए।’ जो लोग यह कहते हैं कि शादीशुदा बेटी ने अपने पिता को किडनी दान की, वह गलत है, हिम्मत जुटाएं और उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।
रोहिणी आचार्य ने लिखा था, ‘जरूरतमंदों को किडनी देने का महादान सबसे पहले उन लोगों को शुरू करना चाहिए जो अपनी बेटी की किडनी को गंदा कहते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुषों को। हरियाणवी भक्त ट्रोलर्स हैं जो मुझे गालियां देते नहीं थकते।’ एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वे किडनी देने की सलाह देते हैं।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में हार के बाद रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद रोहिणी और उनके भाई तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई थी. रोहिणी ने तेज प्रताप का समर्थन किया था.
