
Last Updated:
Best Governemnt Schools in India, JEE-NEET Exam: हमारे देश में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जिनका एकेडेमिक रिकॉर्ड कई महंगे प्राइवेट स्कूलों से भी बढ़िया है. ऐसे ही एक स्कूल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं तमिल नाडु के कृष्णागिरी में स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल की. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कई बच्चों ने जेईई-नीट जैसी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप के कॉलेजों में दाखिला पाया है. रिपोर्ट के अनुसार यहां की स्टूडेंट सी श्रीदेवी ने आईआईटी खड़गपुर, वी राकेश कुमार ने एनआईटी वारंगल और एम श्रीदेवी ने भी एनआईटी वारंगल में एडमिशन पाया है. तीनों ने बीटेक कोर्स में दाखिला लिया है.
वहीं इसी स्कूल के एक अन्य छात्र S Kathiravan ने चेन्नई के गवर्नमेंट किल्पौक मेडिकल कॉलेज में एमीबबीएस कोर्स में एडमिशन पाया है. एनआईटी वारंगल में एडमिशन हासिल करने वाली एम श्रीदेवी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि उनते पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं. 11वीं कक्षा में उनके पिता 30 किलोमीटर दूर उन्हें स्कूल छोड़ने जाते थे. फिर 12वीं कक्षा में उन्हें कृष्णागिरी के मॉडल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कॉल आया था.
I’m Sachin Pandey, Journalist with 2 years of experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com.
I’ve completed my post graduation fro…और पढ़ें
I’m Sachin Pandey, Journalist with 2 years of experience. Currently I’m responsible for writing and creating news report for education and career page of Hindi.News18.com.
I’ve completed my post graduation fro… और पढ़ें