
चौमूं में पत्थरबाजों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई.
जयपुर: इस वक्त की बड़ी खबर जयपुर के जहां चौमूं से आ रही है. यहां नोटिस चस्पा करने के बाद आज सुबह से ही पत्थरबाजों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकानों पर नोटिस चिपकाया था, जिसके बाद आज सुबह से प्रशासन की टीम मशीनों के साथ पहुंची है. यहां चौमूं में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हो गया है. पुलिस ने 24 पत्थरबाजों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें 1 जनवरी तक का समय दिया है. बता दें कि चौमूं में पथराव मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
खबर अपडेट की जा रही है…
