
जापान में भयानक सड़क हादसा
बर्फीले मौसम में शुक्रवार देर रात जापान के एक एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां टकरा गईं. इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए.
ये हादसा कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुआ
गुनमा प्रीफेक्चर हाईवे पुलिस ने शनिवार को कहा कि कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर मिनाकामी शहर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगभग 50 वाहन आपस में टकरा गए। मिनाकामी टोक्यो से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) उत्तर पश्चिम में है।
26 घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में टोक्यो की 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई। 26 घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रकों की टक्कर के कारण एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा अवरुद्ध हो गया और पीछे से आ रहे वाहन बर्फीली सतह के कारण समय पर ब्रेक नहीं लगा सके. इसके चलते एक के बाद एक 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
कुछ गाड़ियां पूरी तरह जल गईं
पुलिस ने कहा कि टक्कर के परिणामस्वरूप एक दर्जन से अधिक वाहनों में आग लग गई। कुछ गाड़ियां पूरी तरह जल गईं. करीब सात घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। गाड़ियों में रखा पूरा सामान जल गया।
