
जो रूट और सचिन तेंदुलकर
जो रूट रिकॉर्ड: जो रूट जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई नया मुकाम हासिल कर लेते हैं. अब जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हजार रनों का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है. खास बात यह है कि जो रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 22000 रन पूरे करने में सफल रहे हैं. इस बीच सवाल ये है कि दुनिया भर के कौन से बल्लेबाज उनसे आगे हैं और इससे भी बड़ी बात ये है कि वो सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच खेलकर 34,357 रन बनाए हैं. अभी तक कोई भी बल्लेबाज 30 हजार रन भी पूरे नहीं कर पाया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस मामले में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिनके नाम 594 मैचों में 28,016 रन हैं।
अब तक केवल नौ बल्लेबाज ही 22 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं
अब तक दुनिया भर से केवल 9 बल्लेबाज ही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 हजार रन बनाने में सफल रहे हैं। जो रूट ने 22 हजार रन बनाने के लिए 380 मैच खेले हैं. अगर सचिन तेंदुलकर की बात करें तो रूट के लिए उनके स्तर तक पहुंचना नामुमकिन तो नहीं, लेकिन बेहद मुश्किल जरूर है, क्योंकि फिलहाल दोनों के बीच 12 हजार से ज्यादा रनों का अंतर है. जो रूट अब ज्यादातर टेस्ट ही खेलते हैं, सिर्फ एक फॉर्मेट खेलकर वहां तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है. जी हां, यह सच है कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
जो रूट के लिए विराट कोहली से भी आगे निकल पाना बेहद मुश्किल है.
इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 556 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 27975 रन बनाए हैं। अब उन्हें 28 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 25 रन और चाहिए. उम्मीद है कि जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी तो वे 28 हजार का आंकड़ा छू लेंगे. सचिन तेंदुलकर को तो छोड़िए, अगर जो रूट इस समय विराट कोहली की बराबरी भी कर पाएं तो यह आश्चर्य की बात होगी। कोहली भी अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद कोहली का पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है. अगर कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते हैं तो देखने वाली बात ये होगी कि वो कितने रन बना पाते हैं.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, 33 साल पुराना इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड ध्वस्त
