
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
नया साल मुबारक हो 2026: नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमें चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रख रही हैं.
मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. श्रीनगर समेत घाटी के अहम संवेदनशील इलाकों में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई जगहों पर छापेमारी का सिलसिला शुरू कर दिया है. श्रीनगर के शहरी इलाकों में कई जगहों पर जांच चौकियां बनाई गई हैं और तलाशी ली जा रही है.
पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा घेरा
नए साल के जश्न के लिए गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है. इसे देखते हुए डल झील और उसके आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. शिकारा और घाटों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

डल झील और उसके आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.
दरअसल, चिल्लई कलां के दौरान पूरी घाटी में ठंड अपने चरम पर होती है. यह 21 दिसंबर से शुरू होता है और 31 जनवरी को समाप्त होता है। माना जाता है कि इस दौरान आतंकी कोई गतिविधि नहीं करते हैं, लेकिन इस बार घाटी में कुछ अलग संकेत देखने को मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस बार अपना पैटर्न बदल लिया है. वह भी खराब मौसम का पूरा फायदा उठाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
