
महागठबंधन
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए गठबंधन का फॉर्मूला महायुति में तय हो गया है. मुंबई में बीजेपी 140 सीटों पर और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 87 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना नागपुर समेत विदर्भ के 4 नगर निगमों में मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं अजित पवार की एनसीपी भी दो सीटों पर गठबंधन का हिस्सा होगी. विदर्भ में दो नगर निगमों में एनसीपी अजित पवार के साथ मिलकर महागठबंधन में चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी महायुति में नागपुर सहित विदर्भ के चार नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी जिन चार नगर निगमों में चुनाव लड़ने जा रही है उनमें नागपुर, चंद्रपुर, अकोला और अमरावती शामिल हैं।
किस सीट पर किससे गठबंधन
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना शिंदे गठबंधन के तहत इन चारों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस महागठबंधन में चंद्रपुर और अकोला में एनसीपी अजित पवार को भी शामिल किया गया है. इस तरह शिंदे शिव सेना चारों नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी के तौर पर साथ रहेगी. चंद्रपुर और अकोला में एनसीपी के अजित पवार बीजेपी और शिंदे के महागठबंधन में शामिल होंगे और तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. अमरावती नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का शिंदे शिवसेना और विधायक रवि राणा की पार्टी के साथ गठबंधन है.
महाविकास अघाड़ी में फूट
2024 के लोकसभा चुनाव में महायुति को कड़ी टक्कर देने वाली महा विकास अघाड़ी अब खत्म हो गई है. इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हालांकि, पार्टी कुछ सीटों पर बहुजन विकास अघाड़ी के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है। गठबंधन की दूसरी पार्टी शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) राज ठाकरे की एमएनएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, तीसरी पार्टी एनसीपी (शरद पवार) अकेले चुनाव लड़ रही है. ऐसे में विपक्ष बेहद कमजोर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
‘ठाकरे का नाम बाला साहेब के साथ चला गया’, जानें नवनीत राणा ने ऐसा क्यों कहा?
