
Last Updated:
गुरैया, व्यारमा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते जिले सहित ग्रामीण इलाकों के हालात बिगड़ते चले जा रहे. इस मूसलाधार बारिश ने एक बार ही नपा की पोल खोलकर रख दी.
आकाश से गिरती आफत ने तेंदूखेड़ा नगर के वार्ड नंबर 5, 6 और वार्ड नंबर 8 में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी है. इसी दौरान, तेंदूखेड़ा-जबलपुर मुख्य मार्ग की सड़कें चार फीट तक की जलमय हो गई हैं. इस मौसमी आपदा के परिणामस्वरूप, समाज का सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संरचना विफल हो गई है. खेत, खिलहान और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है. तारादेही, तेजगढ़, हर्रई, सांगा, झरौली, बम्होरी माल जैसे क्षेत्रों में हालात सबसे अधिक खराब हैं. बरसात की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है और शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. तेंदूखेड़ा में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बढ़ गई है.
इसके परिणामस्वरूप, स्कूली बच्चे भी अपनी शालाओं तक पहुँच नहीं सके, जिससे राहगीरों का भी आवागमन प्रभावित हुआ. वार्ड नंबर 6 के स्थानीय निवासी घनश्याम यादव ने बताया कि लगातार बरसात के कारण हमारे घरों में 4 फीट तक पानी घुस आया था. इस मौसमी आपदा के परिणामस्वरूप, बिजली के 2 पोल धरासाई जा चुके हैं और बिजली के नंगे तार भी पानी में पड़े हुए हैं. नपा इंजीनियर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. प्रशासनिक तौर पर जल निकासी के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है.