
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 9 खिलाड़ी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं.
धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्म आरती से हुई. भस्म आरती में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और नए साल की शुभकामनाएं दीं. नववर्ष के अवसर पर बाबा महाकाल का आकर्षक शृंगार किया गया. ऐसा माना जाता है कि बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन पाकर हर व्यक्ति खास हो जाता है। नए साल के मौके पर बाबा महाकाल के दरबार को फूलों और विद्युत सजावट के अलावा रुद्राक्ष और डमरू से सजाया गया है.
महिला क्रिकेट टीम ने किये महाकाल के दर्शन
धार्मिक स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. इसी क्रम में विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 9 खिलाड़ी उज्जैन पहुंचीं. इन खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, अरुंधति रेड्डी, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, प्रियंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, प्रज्ञा रावत, नैंसी पटेल और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भगवान के दर्शन के लिए उज्जैन आए हैं. ये सभी मुख्य रूप से बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए.
11 हजार डमरू और 5 लाख रुद्राक्ष से आकर्षक श्रृंगार
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर आज नए साल का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया गया. यहां देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने सुबह 3 बजे ही महाकाल की भक्ति में लीन होकर अपने नए साल की शुरुआत की. नए साल की पहली सुबह बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक हुआ यानी बाबा को दूध, दही, घी, शकर और शहद से स्नान कराया गया. इसके बाद चंदन लगाया, सुगंधित द्रव्य अर्पित किया और भांग से श्रृंगार किया। इस दौरान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। फिर बाबा को सफेद वस्त्रों से ढककर भस्म कर दिया गया। भस्मी के भस्म होने के बाद झांझ, नगाड़े और शंख की ध्वनि के साथ बाबा की भस्म आरती की गई।
नए साल के लिए बाबा महाकाल के दरबार को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है. फूलों की सजावट और बिजली की सजावट के अलावा इस बार डमरू और रुद्राक्ष की सजावट भी देखने को मिली. यहां 11 हजार डमरू और 5 लाख रुद्राक्ष से आकर्षक शृंगार किया गया है.
लोग दर्शन के लिए 3 से 8 घंटे तक लाइन में लगे रहे.
नववर्ष भस्म आरती में शामिल होने आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लोग 3 से 8 घंटे तक लाइन में खड़े रहे. किसी ने अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की, तो किसी ने देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. अधिक से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर सकें, इसके लिए महाकाल मंदिर समिति ने इस बार मोबाइल भस्म आरती की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत भक्त कतारबद्ध होकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर रहे थे. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी.
(रिपोर्ट- प्रेम डोडिया)
ये भी पढ़ें-
