
प्रतीकात्मक फोटो.
हाल के दिनों में भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कई देशों में भूकंप इतने भीषण थे कि इससे हजारों लोगों की मौत हो गई. इससे लोगों में भूकंप को लेकर डर बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारत के भी दो राज्यों में सोमवार तड़के तेज भूकंप आया है. जानकारी के मुताबिक ये भूकंप उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य असम और त्रिपुरा में आए.
त्रिपुरा में भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने त्रिपुरा में आए भूकंप के बारे में पहली जानकारी दी है. संस्थान ने कहा है कि सोमवार को त्रिपुरा राज्य के गोमती में भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. दी गई जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप सोमवार सुबह 3:33 बजे आया.
असम में भी भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि उत्तर-पूर्व भारत के एक और राज्य असम में सोमवार तड़के तेज भूकंप से धरती हिल गई. संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, असम में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. यह भूकंप असम के मोरीगांव में सुबह 4:17 बजे आया.
