
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. जहां परिवार के दो बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर पाए गए, वहीं माता-पिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लाखे परिवार के दो बच्चों के शव रेलवे ट्रैक पर पाए गए और माता-पिता ने उसी घर में आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस परिवार के दो बच्चों ने चलती ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों का एक्सीडेंट हुआ है या उन्होंने आत्महत्या की है. बच्चों के माता-पिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूरा मामला क्या है.
