
नितेश राणे से खास बातचीत.
मुंबई: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बहरहाल, अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र सरकार के नीतीश राणे ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कई विषयों पर खुलकर अपनी राय भी रखी. उन्होंने रोहिंग्या-बगलादेशी, वोट जिहाद और एसआईआर पर भी बात की. नीतीश राणे ने इस बात का भी जवाब दिया है कि ठाकरे बंधुओं के साथ आने के बाद बीजेपी पर क्या असर पड़ेगा.
जिहाद करने वालों पर आपत्ति
इंडिया टीवी से बात करते हुए नीतीश राणा ने कहा कि मैं हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए काम करता हूं, ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि भारत में कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए. ईद-मुहर्रम पर पथराव नहीं होता, कोई दिक्कत नहीं, लेकिन रामनवमी या हनुमान जयंती पर पथराव क्यों होता है? मैं बस इतना पूछना चाहता हूं कि अगर ईद पर शांति है तो रामनवमी पर अशांति क्यों है. नीतीश राणे ने कहा कि मैं देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं. जो लोग जिहाद करना चाहते हैं उन्हें भी आपत्ति होनी चाहिए.
अबू आजमी पर निशाना
नीतीश राणे ने आगे कहा कि अगर अबू आजमी कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा और लव जिहाद का समर्थन करता हूं तो क्या मैं उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा. अगर आप भारत में रहकर वंदे मातरम नहीं कहेंगे तो आपको पाकिस्तान और कराची नहीं भेजेंगे तो कहां भेजेंगे? अगर आप लव जिहाद का समर्थन करना चाहते हैं तो हम इसके खिलाफ बोलेंगे चाहे विधानसभा में या सड़क पर। नीतीश राणे ने कहा कि अगर कोई मुसलमान, मुसलमानों के कल्याण की बात करता है तो ध्रुवीकरण नहीं होता है, लेकिन अगर कोई हिंदू, हिंदुओं के कल्याण की बात करता है तो ध्रुवीकरण हो जाता है.
राणे ने ठाकरे बंधुओं पर जमकर निशाना साधा
ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने के सवाल पर नीतीश राणे ने कहा कि ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने का मतलब है कि वे सिर्फ हिंदू वोट बांटना चाहते हैं. लेकिन मुंबई का डीएनए हिंदुत्व का है. मुंबई के लोगों ने जिहाद को खुली आंखों से देखा है. नीतीश राणे ने कहा कि हिंदू में भी मराठी है. वे मराठियों के कंधे पर बंदूक रखकर जिहादी बनाना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए कि वे कौन लोग हैं जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को अवैध रूप से मुंबई ला रहे हैं। हम रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को मुंबई से बाहर निकाल रहे हैं। जिस तरह से यहां वोट जिहाद हुआ है, यहां भी एसआईआर दर्ज करना होगा.
ये भी पढ़ें-
‘जब अहंकार सिर पर चढ़ जाए’, रोहिणी आचार्य का दर्द फिर छलका; ‘अपने-पराए’ का किया जिक्र
