
केएल राहुल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद केएल राहुल ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और बेहतरीन शतक जड़ा. केएल ने महज 87 गेंदों में शतक लगाया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका दूसरा वनडे शतक है. उन्होंने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। इस तरह उन्होंने एक नया इतिहास रचा. दरअसल, केएल राहुल राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. केएल से पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज यहां वनडे में तीन अंकों का स्कोर नहीं बना पाया था. केएल के इस विस्फोटक शतक के दम पर भारत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाने में सफल रहा. न्यूजीलैंड के लिए डेब्यूटेंट क्रिश्चियन क्लार्क ने 3 विकेट लिए।
2 साल बाद सदी का सूखा ख़त्म
केएल ने 2 साल बाद वनडे में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में विश्व कप के दौरान बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। इस विस्फोटक शतक के दम पर राहुल पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए। केएल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। अपने 334 मैचों के वनडे करियर में अज़हरुद्दीन केवल सात शतक ही लगा पाए. हालांकि राहुल ने ये उपलब्धि अपने करियर के 93वें वनडे में ही हासिल कर ली. इतना ही नहीं, केएल राहुल की यह शतकीय पारी राजकोट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 92 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. पिछली 4 वनडे पारियों में यह उनका तीसरा 50+ स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि वह चार में से तीन बार नाबाद लौटे हैं.
केएल ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया
केएल ने अपने शतक का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने मुंह में उंगली दबाकर शतक का जश्न मनाया, जिसे उनकी बेटी से जोड़ा जा रहा है. इस जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, केएल राहुल पिछले साल पिता बने थे.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने चुनी 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम, पहली बार टीम में हुई 2 नए चेहरों की एंट्री
