
राशिद खान
साल 2025 ख़त्म होने वाला है. इससे ठीक पहले टी20 क्रिकेट में एक और नया रिकॉर्ड बन गया है. वेस्टइंडीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जेसन होल्डर के बारे में भले ही ज्यादा बात न की जाती हो, लेकिन वह एक कमाल के खिलाड़ी हैं। जेसन होल्डर साल 2018 में अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे हैं.
जेसन होल्डर ने इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं
दरअसल, अब तक एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान थे. साल 2018 में उन्होंने कुल 61 मैच खेले और 96 विकेट अपने खाते में डाले. तब से लगभग सात साल बीत चुके हैं, लेकिन दुनिया का कोई भी गेंदबाज एक कैलेंडर वर्ष में टी20 क्रिकेट में अधिक विकेट नहीं ले पाया. यहां हम आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग में लिए गए विकेट भी शामिल होते हैं। अब जेसन होल्डर उनसे आगे निकल गए हैं.
जेसन होल्डर 100 टी20 विकेट के करीब
जेसन होल्डन साल 2025 में अब तक 69 टी20 मैच खेलकर 97 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जेसन होल्डर ने साल 2010 में टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 351 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इनमें से 97 विकेट इस साल उनके नाम आए हैं. इससे समझा जा सकता है कि होल्डर के लिए यह साल कितना अच्छा रहा है.
जेसन 7 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे
शायद यही वजह है कि इस साल जब अगले साल के आईपीएल के लिए नीलामी का आयोजन किया गया तो जेसन होल्डर को भारी कीमत पर खरीदा गया. कई टीमों ने दांव लगाए और आखिरकार गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने पाले में कर लिया. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्हें सिर्फ 26 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 189 रन बनाए हैं और 35 विकेट लिए हैं. जेसन एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कभी-कभी बेहतर बल्लेबाजी भी करते हैं। अब देखना यह है कि वह गुजरात के लिए आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें
जो रूट अब सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे, पूरे किए 22 हजार रन
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, 33 साल पुराना इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड ध्वस्त
