
लखनऊ में भेड़ों की मौत का मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास 71 भेड़ों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक 71 भेड़ों की मौत हो चुकी है जबकि भेड़ मालिक करीब 150 भेड़ों की मौत का दावा कर रहे हैं। इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रत्येक भेड़ की मौत पर 10,000 रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
बासी खाना खाने से मौत?
भेड़ मालिकों का आरोप है कि 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम में फेंका गया खाना खाने से उनकी भेड़ों की मौत हुई है. उनका कहना है कि यह खाना खेत में फेंका गया था जिसे भेड़ों ने खा लिया और एक-एक कर भेड़ें मरने लगीं. खेत में जगह-जगह भेड़ों की लाशें पड़ी हुई हैं. लखनऊ के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक 71 भेड़ें मर चुकी हैं और करीब 70 बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि भेड़ों की मौत कोई जहरीली चीज खाने से हुई है. जांच के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।
जीवन भर की कमाई से भेड़ खरीदी थी
चरवाहों ने भेड़ों को देशी दवाएँ खिलाने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये सभी भेड़ें फ़तेहपुर जिले के 4 विजय पाल, प्रदीप कुमार, अजय पाल और शिवरतन की थीं. वे कुछ दिन पहले लखनऊ के आसपास चरने आये थे। रोते हुए विजय पाल ने कहा, “हमारे जीवन की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है। अब तो जहर खाने से ही जिंदगी बच गई है। सीएम योगी से अनुरोध है कि जांच कराएं और मुआवजा दें।”
मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने की मांग
एनजीओ ‘आसरा – द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ की संस्थापक चारू खरे ने मड़ियांव थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया कार्यक्रम के बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के इलाके में करीब 170 भेड़ों की अचानक मौत हो गई. प्रथम दृष्टया यह पता नहीं चल पाया है कि ये भेड़ें कोई अपशिष्ट खाने से मरी हैं या किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जहर दिया है.
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था को इस मामले की जानकारी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मिली. खरे ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने को कहा है और कहा है कि रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए भेड़ों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई लापरवाही सामने आती है या जहर देने की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
उधर, मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रहस्यमय परिस्थितियों में भेड़ों की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिये हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी पुलिस को मिला ₹10 लाख का मरा हुआ घोड़ा, जानिए कहां मिला?
