
आजाद पैलेस पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आज यानी सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सट्टा किंग आजाद खान के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आजाद के आलीशान दो मंजिला होटल ‘आजाद पैलेस’ पर बुलडोजर चलाया और उसे जमींदोज कर दिया.
‘आजाद पैलेस’ जमींदोज हो गया
प्रशासनिक अमले ने आज सुबह ही होटल परिसर को घेर लिया और देखते ही देखते अवैध निर्माण का प्रतीक यह आलीशान भवन खंडहर में तब्दील हो गया. इससे पहले भी प्रशासन ने आजाद खान के अवैध फार्म हाउस पर ‘पीला पंजा’ चलाकर उनकी कमर तोड़ दी थी.
एसडीएम सुब्रत त्रिपाठी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह निर्माण पूरी तरह से अवैध था और आपराधिक गतिविधियों का केंद्र था.
KGF की तर्ज पर बनाया अपना बैंक
जांच में सबसे चौंकाने वाला खुलासा केजीएन को-ऑपरेटिव बैंक का हुआ. फिल्म केजीएफ की तर्ज पर आजाद खान ने अपना खुद का बैंकिंग ढांचा खड़ा किया था. सरकार को शक है कि इस क्रेडिट सोसायटी के जरिए सट्टेबाजी और जुए के ‘काले धन’ को ‘सफेद’ किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने उक्त क्रेडिट सोसायटी के सभी खातों और लेनदेन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक फैले हैं तार
आजाद खान का नेटवर्क किसी एक जिले या राज्य तक सीमित नहीं था. जांच में पता चला है कि उसका कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था. कल्याण और रतन सत्ता जैसे नामों से अपना नेटवर्क फैला रखा था. साथ ही उसने एमसीएक्स इंडिया की तर्ज पर एक फर्जी एक्सचेंज भी बनाया था. आईडी देकर वह डिब्बे और नकली धातु का सामान बेचने का धंधा चला रहा था।
इस बात के सबूत मिले हैं कि इस काले खेल के तार राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल, दुबई और पाकिस्तान (कराची) तक भी जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी की तारीफ कर दिग्विजय ने कांग्रेस को घेरा, अब राहुल बोले- ‘आपने अपना काम कर दिया’
