
एक शख्स पुलिसकर्मियों को सांप से धमकाता नजर आया.
हैदराबाद: शहर के चंद्रायनगुट्टा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को रोका जो शराब के नशे में था. इसके बाद पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया. हैरानी की बात तो यह थी कि ऑटो जब्त होने के बाद ऑटो चालक ने सांप निकाला और पुलिसकर्मियों को डराने लगा. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी देर तक हंगामा करते नजर आ रहे हैं.
नशे में होने के कारण ऑटो जब्त कर लिया गया
दरअसल, पूरी घटना ओल्ड सिटी के चंद्रायनगुट्टा इलाके की बताई जा रही है. यहां पुलिस टीम ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट कर रही थी. इसी दौरान एक अजीब घटना सामने आई। यहां ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर को रोका जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. जब उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो उसकी रीडिंग 150 दर्ज की गई, जिसका मतलब था कि ऑटो चालक शराब के नशे में था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसका ऑटो जब्त कर लिया.
पुलिसकर्मियों को सांप दिखाकर डराया
हालांकि, ऑटो जब्त करने के बाद जो हुआ उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. नशे में धुत एक युवक ने ऑटो से सांप निकाला. ऑटो नहीं देने पर वह पुलिसकर्मियों पर सांप छोड़ने की धमकी देने लगा। इस घटना से पुलिसकर्मी भी डर गए. अब पुलिस ने न केवल शराब पीकर गाड़ी चलाने, बल्कि पुलिस को डराने के आरोप में ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
घटना का वीडियो आया सामने
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को हाथ में सांप लपेटे हुए देखा जा सकता है. काफी देर तक वह सांप को लेकर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान युवक बार-बार पुलिसकर्मियों के पास सांप लेकर जाता था और उन्हें डराने की कोशिश कर रहा था. ऑटो चालक ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया. हालांकि पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-
वीडियो: ट्रेन से लटककर ‘कृष’ बनने का नाटक कर रहा था शख्स, आरपीएफ ने सिखाया सबक; माफ़ी मांगने लगा
