
सलमान खान के जन्मदिन पर आयोजित भव्य जश्न में शामिल होने इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन पहुंचे।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उम्र के 6 दशक पूरे कर लिए हैं। 60 साल पूरे होने पर नवी मुंबई के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर देर रात भव्य जश्न मनाया गया. सलमान के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस पार्टी में बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन सलमान को जन्मदिन की बधाई देने पनवेल स्थित फार्म हाउस पहुंचे। दोनों ने बॉलीवुड सुपरस्टार को उनके 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
फैंस और परिवार के साथ मनाया जन्मदिन
सलमान खान का जन्मदिन मनाने के लिए उनका पूरा परिवार भी पनवेल फार्महाउस पहुंचा। मशहूर फिल्म पटकथा लेखक सलीम खान पत्नी सलमा खान के साथ पहुंचे. इसी बीच बहन अर्पिता अपने बच्चों के साथ भाई सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने फार्महाउस पहुंचीं. इस दौरान वह खुद गाड़ी चलाते हुए खेत पर पहुंचीं.
अरबाज भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे
सलमान का जन्मदिन मनाने उनके छोटे भाई अरबाज खान भी पहुंचे. अरबाज अपनी पत्नी शूरा और नवजात बेटी सिपारा के साथ फार्महाउस पहुंचे। सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री भी अपने भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं.
सलमान खान के बर्थडे फंक्शन में अरबाज के बेटे अरहान और सोहेल के बेटे निर्वाण भी नजर आए. दोनों अपने दोस्तों के साथ कार से पनवेल स्थित फार्महाउस पहुंचे.
इसमें बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया
इस भव्य समारोह में संजय दत्त, प्रफुल्ल पटेल, संगीता बिजलानी, अनूप सोनी, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, प्रज्ञा जयसवाल, मनीष मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, जहीर इकबाल, महेंद्र सिंह धोनी सहित बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
