
ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक भुवनेश्वर-तिरुपति सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया. इस घटना के कारण न सिर्फ ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही, बल्कि युवक की जान भी खतरे में पड़ गई.
युवक हाथ में पत्थर लेकर ट्रेन की बोगी के ऊपर बैठ गया। जिस जगह पर वह बैठा था, उसके ठीक ऊपर से 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही थी. थोड़ी सी भी लापरवाही या हरकत से उसकी मौत हो सकती थी। युवक के हाथ में पत्थर होने और उसके अजीब व्यवहार से स्टेशन पर मौजूद यात्री और रेलवे कर्मचारी काफी डरे हुए थे.
गुस्साए यात्रियों ने उसकी पिटाई कर दी
काफी देर तक जब युवक उतरने को तैयार नहीं हुआ तो एक कर्मचारी जान जोखिम में डालकर बोगी पर चढ़ गया। कर्मचारी चतुराई से युवक के पास पहुंचा और उसे नीचे की ओर धकेल दिया। उसके गिरते ही वहां मौजूद गुस्साए यात्रियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. यात्री इस बात से नाराज थे कि उनकी इस हरकत से न सिर्फ ट्रेन लेट हुई बल्कि कई लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी. बाद में कुछ समझदार यात्रियों ने हस्तक्षेप कर युवक को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया.
रेलवे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सका।
ये भी पढ़ें-
ममता के गढ़ में खिला कमल, सभी नौ सीटें जीतीं बीजेपी, विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को झटका
