
Last Updated:
Engineering Colleges with Low Fees and High salary Placements: आमतौर पर माना जाता है कि इंजीनियरिंग में आईआईटी, एनआईटी के अलावा महंगे प्राइवेट कॉलेजों में ही अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिल पाता है. लेकिन यह बिल्कुल गलत धारणा है, क्योंकि कई ऐसी सरकारी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं, जहां से आप बेहद कम फीस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं और लाखों का पैकेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे ही एक यूनिवर्सिटी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

यह यूनिवर्सिटी है ओस्मीनिया यूनिवर्सिटी, जोकि तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित है. इसका यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बीई के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां कम फीस में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिल जाता है.

ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, बॉयो मेडिकल, कम्प्यूटर साइंस, एआई और माइनिंग ब्रांच में बीई के कोर्स उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज की फीस भी काफी किफायती है. कॉलेज के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बीई की एक साल की फीस 35,000 रूपए है. ऐसे में 4 साल की डिग्री के 1.40 लाख रूपए लगेंगे.

लेकिन इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई प्राइवेट कॉलेजों से भी बेहतरीन है. यहां पर हाईएस्ट 24 लाख तक के पैकज पर जॉब ऑफर की गई है. वहीं कई अन्य छात्रों को 21 लाख, 18 लाख, 16 लाख और 14 लाख तक के भी पैकेज दिए गए हैं. औरेकल, मारूति सुजूकी, विप्रो, एलएंडटी, एचसीएल, अशोक लीलैंड और तोशिबा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों नें यहां के छात्रों को हायर किया है.

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन की बात करें तो इस कॉलेज में TS EAMCET परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है, जोकि तेलंगाना की राज्य स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. विवि में एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट uceou.edu पर विजिट कर सकते हैं.