
सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल
टीम इंडिया की ICC रैंकिंग: साल 2026 शुरू हो चुका है. फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ी नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त हैं. इस साल भारतीय टीम कई बड़े टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी और आपसी सीरीज भी खेलती नजर आएगी. इस बीच साल के पहले दिन 1 जनवरी 2026 को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की रैंकिंग क्या है, इस पर आपको एक नजर डालनी चाहिए.
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया पहले स्थान पर काबिज है.
सबसे पहले चर्चा शुरू करते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी होना है और यह भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. टी20 क्रिकेट की बात करें तो पिछले साल भारतीय टीम को इसमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कुछ मैचों को छोड़ दें तो टीम इंडिया लगभग जीत के रथ पर सवार नजर आ रही थी. यही वजह है कि साल के अंत में और साल 2026 के पहले दिन भी टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर है. यहां भारतीय टीम की रेटिंग 272 है. यहां दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसकी रेटिंग 267 है. यानी भारतीय टीम की नंबर वन पोजिशन को फिलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा है.
वनडे क्रिकेट में भी भारत नंबर एक पर है
इसके बाद बात करते हैं वनडे क्रिकेट की. यहां भी भारतीय टीम पहले नंबर पर है. साल 2025 में ही शुबमन गिल को भारत का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारतीय टीम नंबर वन पर थी और अब जब कप्तान बदल गया है तब भी वह नंबर वन पोजीशन पर कायम है. यहां भारतीय टीम की रेटिंग 121 है. जो बाकी टीमों से कहीं ज्यादा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसकी रेटिंग 113 है. अब साल 2026 के पहले महीने में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसके काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. देखते हैं यहां हमें किस तरह का प्रदर्शन देखने को मिलता है।
टेस्ट में भारतीय टीम ने किया निराश, टॉप 3 से बाहर
अगर स्वाद की बात करें तो यहां आपको निराशा हाथ लगेगी. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया न तो नंबर एक पर है और न ही नंबर दो पर. तीसरे नंबर पर भी दिक्कत हो रही है. यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर है. जिसकी रेटिंग 124 है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 116 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम 112 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम यहां चौथे स्थान पर है। उनकी रेटिंग सिर्फ 104 है. फिलहाल भारतीय टीम को कोई टेस्ट नहीं खेलना है, इसलिए इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल टीम का ऐलान, चयनकर्ताओं ने स्पिनर्स पर जताया भरोसा
