
कुछ लोगों ने कहा कि रक्षाबंधन पर एक परिवार खत्म हो गया। इस घड़ी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अब हर रक्षाबंधन पर यह दुखद घटना याद आती रहेगी। महिला का पति अखिलेश बदहवास हालत में है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहालने वाली खबर सामने आई है। पति से कहासुनी के बाद एक महिला तीन बच्चों को चादर से बांध नहर में कूद गई। डूबने से चारों की मौत हो गई। नशेबाजी का विरोध करने पर पति से विवाद हुआ था। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
बांदा जिले की कोतवाली इलाके के रिसौरा गांव निवासी अखिलेश की पत्नी रीना (30) ने अपने तीन बच्चों हिमांशु (9), अंशी (5) व प्रिंस (3) को साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर बांदा ब्रांच की केन नहर में छलांग लगा ली। उनकी तलाश में गांव के सात गोताखोर नहर में उतरे थे।
2 of 11
घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मां और उसके तीन बच्चों को बाहर निकाला तो रोंगटे खड़े करने वाला था दृश्य
नहर में घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर सातों लोगों ने मां और उसके तीन बच्चों को पानी से बाहर निकाला तो देखने वाला दृश्य रोंगटे खड़े करने वाला था। रिसौरा गांव के लोग इस दृश्य को शायद ही कभी भूल पाएं।
3 of 11
केन नहर के किनारे ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कुछ लोगों ने कहा कि रक्षाबंधन पर एक परिवार खत्म हो गया। इस घड़ी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अब हर रक्षाबंधन पर यह दुखद घटना याद आती रहेगी। महिला का पति अखिलेश बदहवास हालत में है।
4 of 11
रीना का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शुक्रवार की रात तक अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहा अखिलेश अब हमेशा के लिए अकेला हो गया है। पूछने पर भी उसके मुंह से कोई शब्द नहीं निकला। आंखों से केवल आंसू बहते रहे।
5 of 11
अंशी का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
डबडबाई आंखों से कभी इधर तो कभी उधर देखते रहे लोग
सुबह छह बजे से ही ग्रामीणों की भीड़ रिसोरा गांव में नहर के किनारे इकट्ठा हो गई थी। कुछ लोगों को लग रहा था कि संभव है कि घटना न घटित हो। महिला अपने बच्चों के साथ नहर में न कूदी ही। कहीं चली गई हो। रेस्क्यू शुरू होने के बाद भी मौके पर मौजूद रहे पुलिस कर्मी, गोताखोर और ग्रामीण यही अंदाजा लगा रहे थे। लेकिन नहर पटरी पर सामान मिलने की वजह से शक भी था। जब दोपहर करीब एक बजे गोताखोरों ने चारों के शव बाहर निकले तो लोगों की उम्मीद टूट गई।