
राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ने की अटकलों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा है कि इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ लंबे जुड़ाव ने उनके जीवन और करियर को बदल दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसन ने रॉयल्स से इस साल की आईपीएल नीलामी से पहले उन्हें रिलीज या फिर ट्रेड करने के लिए कहा है। वह इस फ्रेंचाइजी से साल 2013 में जुड़े थे। साल 2016 और 2017 में राजस्थान फ्रेंचाइजी पर लगे प्रतिबंध के बाद वह दो साल दिल्ली की टीम से खेले। इसके बाद 2018 में वह वापस से इस टीम से जुड़ गए थे। अगर वह टीम से अलग होते हैं तो 11 सीजन से चले आ रहे संबंध का अंत हो जाएगा।


2 of 5
दिशांत और सैमसन
– फोटो : instagram
अश्विन के साथ बातचीत में बोले सैमसन
सैमसन ने पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन के यूट्यूब शो में कहा, ‘आरआर मेरे लिए दुनिया है। केरल के एक गांव से आया एक छोटा बच्चा, जो दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता था। फिर राहुल (द्रविड़) सर और मनोज बडाले सर ने मुझे एक मंच दिया ताकि मैं उठकर दुनिया को दिखा सकूं कि मैं किस चीज का बना हूं।’

3 of 5
धोनी और सैमसन
– फोटो : PTI
अश्विन की जगह टीम में आएंगे सैमसन?
बताया जा रहा है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मोह भंग हो गया है और वह फ्रेंचाइजी के साथ अपने भविष्य को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वह टीम से अलग होने की मांग कर सकते हैं। ऐसे में पांच बार की चैंपियन टीम सीएसके सैमसन को एक संभावित विकल्प के रूप में देख सकती है। सैमसन ने कहा, ‘मेरे करियर के शुरुआती समय, आरआर ने मुझ पर पूरा भरोसा किया। आरआर के साथ मेरा सफर वाकई शानदार रहा है और मैं ऐसी फ्रैंचाइजी में होने के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई बहुत मायने रखता है।’

4 of 5
संजू सैमसन-यशस्वी जायसवाल
– फोटो : ANI
द्रविड़ से सलाह के बाद लिया जाएगा फैसला
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन ने आईपीएल 2025 सीजन के खत्म होने के बाद ही राजस्थान फ्रेंचाइजी को इस बात की सूचना दे दी थी। राजस्थान ने जून में 2025 सीजन की समीक्षा बैठक की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक सैमसन को कोई निश्चित जवाब नहीं दिया है और उन्हें टीम के साथ बने रहने के लिए मनाने का विकल्प अभी भी खुला है। सैमसन को लेकर अंतिम फैसला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। उन्हें 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था और 2022 में उन्होंने राजस्थान को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। टीम 2008 के बाद पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी थी।

5 of 5
संजू सैमसन
– फोटो : IPL/BCCI
राजस्थान ने पिछले सीजन किया था रिटेन
पिछले साल मेगा नीलामी से पहले राजस्थान ने जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनमें सैमसन भी शामिल थे। उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शिमरॉन हेटमायर अन्य पांच खिलाड़ी थे जिन्हें राजस्थान ने रिटेन किया था। सैमसन ने आईपीएल 2025 में 14 में से सिर्फ नौ मैच खेले क्योंकि चोट के कारण वह कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह पराग ने कप्तानी संभाली थी। राजस्थान के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और उसने सिर्फ चार मैच जीते थे और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी।