
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों चर्चा में हैं। वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फ्रेंचाइजी को इस बारे में बता भी दिया है। भले ही इस 30 वर्षीय विकेटकीपर का आईपीएल करियर फिलहाल चर्चा में हो, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर, खासतौर पर टी20 क्रिकेट में स्थिर हो चुका है। वह पिछली कुछ सीरीज में भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। सैमसन ने इसका श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है और उस टूर्नामेंट में सैमसन भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।


2 of 5
संजू सैमसन
– फोटो : BCCI
सैमसन की टी20 में वापसी की कहानी
भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पॉडकास्ट शो पर सैमसन ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर कहानी भी बताई। उन्हें पिछले काफी समय से भारतीय टीम में चुना जा रहा था, लेकिन प्लेइंग-11 में वह जगह नहीं बना पा रहे थे। भारत के 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास से टीम में दो रिक्त स्थान बचे। रोहित के ओपनिंग स्लॉट पर सैमसन को मौका मिला और उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों में तीन शतक जड़ दिए और अपनी कंसिस्टेंसी का परिचय दिया। अब केरल के इस खिलाड़ी ने गंभीर और सूर्यकुमार को समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद कहा है।

3 of 5
तिलक, सूर्यकुमार, सैमसन, रोहित और रितिका
– फोटो : Screen Grab/Instagram
‘सूर्यकुमार ने दलीप ट्रॉफी में कही यह बात’
सैमसन ने बताया, ‘बदलाव टी20 विश्व कप (2024) के बाद हुआ। गौतम भाई आए और सूर्यकुमार कप्तान बने। मैं आंध्र में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। सूर्यकुमार दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हारे लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। हमारे पास बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं और मैं तुम्हें सभी सातों मैचों में बतौर ओपनर खेलने का मौका दूंगा।’

4 of 5
सैमसन और गंभीर
– फोटो : BCCI
‘गंभीर ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया’
सैमसन ने गंभीर के समर्थन को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘कप्तान के मुंह से निकले शब्द वाकई ऐसे लग रहे थे कि वाह, कमाल है। मैंने श्रीलंका में दो मैच खेले, लेकिन रन नहीं बना पाया। मैं ड्रेसिंग रूम में थोड़ा निराश था, तभी गौतम भाई मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ। मैंने कहा- काफी समय बाद मुझे मौका मिला, लेकिन मैं इसका फायदा नहीं उठा पाया। इस पर उन्होंने मुझसे कहा- तो क्या हुआ? अगर तुम 21 बार शून्य पर आउट हुए, तो ही मैं तुम्हें टीम से बाहर करूंगा। गंभीर ने इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया।’

5 of 5
संजू सैमसन
– फोटो : BCCI
2015 में भारत के लिए किया था डेब्यू
सैमसन ने कहा कि इन शब्दों ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘कप्तान और कोच के इस तरह के विश्वास ने निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। इससे मुझे मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।’ सैमसन ने भारत के लिए 2015 में डेब्यू किया था। 2024 तक वह स्क्वॉड में आते जाते रहे, लेकिन पिछले साल वह टी20 टीम के नियमित हिस्सा बन गए। सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 16 वनडे और 42 टी20 खेले हैं।
16 वनडे में उनके नाम 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। वहीं, 42 टी20 में वह 25.32 की औसत और 152.39 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बना चुके हैं। इनमें दो अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं। आईपीएल में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 176 मैचों में 30.75 की औसत और 139.05 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए हैं। इनमें 26 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं।