

कोहली और रजत
– फोटो : PTI
विस्तार
सोचिए…आप अपने गांव में किसी किराने की दुकान पर बैठे हो और आपक फोन बज उठे। कॉल की दूसरी साइड से कोई बोले…हैलो! मैं विराट कोहली बोल रहा हूं। कुछ देर बाद दूसरा कॉल आए और दूसरी साइड से कोई बोले…हैलो! मैं एबी डिविलियर्स बोल रहा हूं। आप सोच में पड़ जाएंगे और लगेगा कि कोई प्रैंक या फिर मजाक कर रहा है। फिर कुछ देर बाद एक और कॉल आए और सामने वाला शख्स बोले…हैलो! मैं रजत पाटीदार बोल रहा हूं।

ये किसी फिल्म की कहानी जैसा लग रहा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग छेत्र के मडागांव में दो दोस्तों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उनकी जिंदगी ने अचानक ऐसी करवट ली कि सब सोच में पड़ गए। मडागांव के दो दोस्त मनीष और खेमराज ने खुद को अचानक वीआईपी के कॉन्टैक्ट लिस्ट में पाया और हैरान रह गए। बाद में जब पूरा मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस को इसका हल निकालना पड़ा। आइए पूरी कहानी जानते हैं…