
हादसा चमोली के विष्णुगाड-पीपलकोटी प्रोजेक्ट की सुरंग में हुआ.
उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जिले के पीपलकोटी में टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की सुरंग के अंदर मजदूरों को ले जा रही दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं. इस हादसे में 70 मजदूर घायल हो गए हैं. यह हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ जब मजदूर अपनी शिफ्ट बदल रहे थे. दोनों ट्रेनों में करीब 108 मजदूर सवार थे.
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण एक ट्रेन ने दूसरी ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. अंधेरे हिस्से में हुई इस टक्कर से अंदर मौजूद कर्मचारी खुद को संभाल नहीं पाए और कई लोग ट्रेन के अंदर ही गिर गए. टक्कर होते ही सुरंग के अंदर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मजदूरों को समझ नहीं आ रहा था कि वे कैसे बाहर निकलें.
गोपेश्वर जिला अस्पताल में 47 मजदूरों का इलाज
सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन के लोग और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं जबकि कुछ को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. 42 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है जबकि 17 मजदूरों को पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीएचडीसी जलविद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएचडीसी) विष्णुगाड-पीपलकोटी में जल विद्युत परियोजना चला रहा है। यह हादसा इसी प्रोजेक्ट की सुरंग के अंदर हुआ.
