
09:25 AM, 11-Aug-2025
- कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कर्नाटक के महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ और चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
- राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, अखिलेश प्रसाद सिंह और रजनी पाटिल ने ‘हमारी चुनावी प्रक्रियाओं की निष्पक्षता से जुड़ी चिंताओं’ पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
09:15 AM, 11-Aug-2025
Monsoon Session Live: आज लोकसभा में पेश होगा नया आयकर विधेयक; विपक्षी गठबंधन संसद से चुनाव आयोग तक करेगा मार्च
Parliament Monsoon Session, New Income Tax Bill News: वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन सोमवार को मार्च निकालने वाला है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 विपक्षी सांसद संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च करेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित नया आयकर विधेयक पेश करेंगी। नया विधेयक प्रवर समिति के सुझाए सभी 285 संशोधनों को शामिल करेगा। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी थी।