{“_id”:”6899ebefd65ebadcd9046e7e”,”slug”:”veer-pahariya-gives-nickname-to-rumored-girlfriend-tara-sutaria-in-recent-social-media-post-2025-08-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Veer Pahariya-Tara Sutaria: वीर पहाड़िया ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को दिया निकनेम, सुनकर छूटी तारा सुतारिया की हंसी”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 11 Aug 2025 06:46 PM IST
Veer Pahariya-Tara Sutaria: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों अपने कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच वीर ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को निकनेम दिया है। जानिए क्या?
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अभिनेत्री तारा सुतारिया इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम एक्टर वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर दोनों के रिएक्शन ने लिंकअप की खबरों को और हवा दे दी। अब हाल ही में वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया को एक निकनेम दिया है। उन्होंने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में इसका जिक्र किया है।
Trending Videos
तारा को बताया ‘तारू’
दरअसल, तारा सुतारिया इन दिनों ‘थोड़ी सी दारू’ म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। कनाडाई रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों के साथ गाने में उनकी केमिस्ट्री दमदार है और यह गाना ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर मिल रहे रिएक्शन को तारा अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर रही हैं। गाने की सफलता से सिर्फ तारा ही नहीं, वीर भी काफी उत्साहित हैं।