
फिल्म ‘सैयारा’ हाल के दिनों की सबसे चर्चित फिल्म है। इस साल की बॉलीवुड फिल्मों में देखा जाए तो ‘छावा’ के बाद सबसे ज्यादा चांदी इसी की रही है। 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर चुकी यह फिल्म अब भी थिएटर्स में मजबूती से टिकी है। वीकएंड पर एक बार फिर इसका धमाल देखने को मिला। जानते हैं, आज सोमवार को इसकी कमाई कैसी रही?


2 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म ‘सैयारा’ अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। इसने रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद कल रविवार को 24वें दिन फिल्म ने चार करोड़ रुपये कमाए। आज की कमाई के शुरुआती आंकड़ों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज फिल्म ने 83 लाख रुपये कमाए हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’ की कमाई को प्रभावित किया है।

3 of 5
सैयारा फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम

4 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। देश ही नही, विदेशों में भी इस फिल्म ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है। इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कारोबार 541.13 करोड़ रुपये हो गया है। इस साल रिलीज बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ इससे आगे है। ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 797.34 करोड़ रुपये है।

5 of 5
फिल्म ‘सैयारा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म ‘सैयारा’ के बाद रिलीज हुईं ‘सन ऑफ सरदार’, ‘धड़क 2’ और ‘उदयपुर फाइल्स’ जैसी फिल्में इसके सामने नहीं टिक पाई हैं। हालांकि, एनिमेटिड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने जरूर ‘सैयारा’ का मुकाबला किया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी जमकर कमाई कर रही है, जिसका असर ‘सैयारा’ पर पड़ा है। इसके अलावा इस हफ्ते 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में ‘सैयारा’ की राह अब मुश्किल होने वाली है।