
क्रिस लिन
क्रिस लिन बिग बैश लीग रिकॉर्ड: जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं टी20 लीग बीबीएल यानी बिग बैश भी खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने इस लीग में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. क्रिस लिन बीबीएल में चार हजार रन बनाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला
बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन टीम के बीच मैच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट की टीम 19.4 ओवर में 121 रन ही बना सकी. टीम अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और उससे दो गेंद पहले ही आउट हो गई. इसके बाद जब एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो क्रिस लिन ने पारी की शुरुआत की. कुछ ही समय में वह इस लीग में अपने चार हजार रन पूरे करने में सफल रहे.
बीबीएल में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
वह पहले से ही बीबीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 131 मैचों में चार हजार का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 107 मैच खेलकर 3311 रन बनाए हैं. लिन दुनिया भर के बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. क्रिस लिन दुनिया भर की टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हैं.
क्रिस लिन का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका
2014 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले क्रिस लिन ने इस टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था. क्रिस लिन ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 291 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक तो छोड़िए, एक अर्धशतक भी नहीं है. अपने देश की टीम के लिए लिन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टी20 में उन्होंने करीब 300 मैच खेलकर साढ़े आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें छह शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. बीबीएल के जिस मैच में क्रिस लिन ने चार हजार रन पूरे किए, उसमें उनके बल्ले का जबरदस्त प्रदर्शन भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें
अर्जुन तेंदुलकर ने पहले बॉलिंग करते हुए खूब रन लुटाए, फिर ओपनिंग करते हुए भी इतने रन बनाए.
ICC रैंकिंग: इस बल्लेबाज ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जो रूट की कुर्सी के लिए खतरा
