फूलकां
फूलकां

फूलकां के सरकारी स्कूल की तीनों संकाय में बेटियां बनी स्कूल टॉपर, दीपिका ने आर्टस में पाए 90.2 प्रतिशत अंक

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में फूलकां के सीनियर सैकेंडरी स्कूल का अपने पहले सत्र में परीक्षा परिणाम शानदार रहा। होनहार छात्रा दीपिका पुत्री रोहताश ने आट्र्स संकाय में 90.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ही नहीं, आस-पास के क्षेत्र के कई विद्यालयों को पछाड़ दिया है।

वहीं मैडिकल संकाय में नवीना और नॉन मैडिकल में कुसुम ने स्कूल टॉप किया है। स्कूल के 11 बच्चों ने मैरिट हासिल की है, जबकि परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। प्राचार्य देवकीनंदन कौशिक ने बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि स्कूल में 12 वीं कक्षा में कुल 32 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी उतीर्ण हैं। इनमें से 11 बच्चों ने मैरिट पाई है। संकाय अनुसार जानकारी देते हुए प्राचार्य कौशिक ने बताया कि आर्टस संकाय में दीपिका ने 90.2 प्रतिशत अंक, दिनेश ने 88.6 प्रतिशत व प्रिया ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं साईंस संकाय में नवीना ने 84.8, सुशील ने 81.2 और मुस्कान व अक्षय ने 79 प्र्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि नॉन मैडिकल में कुसुम ने 81.4 प्रतिशत, प्रियंका ने 73.4 व मुकुल ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

प्राचार्य देवकी नंदन ने कहा कि विधार्थियों के इस शानदार परिणाम के लिए समूह स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं, जिनकी मेहनत रंग लाई। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा फूलकां के उच्च माध्यमिक विद्यालय को पिछले वर्ष ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रूप में अपग्रेड किया गया था।

Breaking News
MMS Video: leaked mms video; desi mms video viral, Hot full video