शहरभर में निकाला रोड शो, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
Abhay singh choutalaसिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के सिरसा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी संदीप लोट ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद थे। इससे पूर्व इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ता जनता भवन में एकत्रित हुए जिन्हें संबोधित करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि जब उन्होंने हरियाणा में परिवर्तन यात्रा की थी, उस समय उन्होंने कहा था कि देश प्रदेश में परिवर्तन होगा और अब यह बात सार्थक होने जा रही है।
Abhay singh choutala उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पार्टी को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 8 मई से गांव चौटाला से इनेलो पार्टी अपना रोड शो आरंभ करेगी जो प्रत्येक दिन चौटाला, डबवाली, कालांवाली, रानियां, ऐलनाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना में निकलेगा। उन्होंने कहा कि 20 मई को शाम 7 बजे अनाजमंडी सिरसा में विशाल जनसभा होगी जिसमें वे स्वयं मुख्य वक्ता होंगे। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने सिरसा संसदीय क्षेत्र में चुनावी व्यवस्था को संचालित करने के लिए समिति गठित की गई है जिसमें पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, गोकुल सेतिया, फतेहाबाद व सिरसा के जिलाध्यक्ष व नरवाना के हलकाध्यक्ष शामिल होंगे। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस आपस में लड़ रही है और उसका लाभ इनेलो को मिलेगा और आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो ही विजयी होगी।
इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, धर्मवीर नैन,
गंगाराम बजाज, इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट, गोकुल सेतिया, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, जसवीर सिंह जस्सा, भगवान कोटली, जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, गुरदयाल मेहता, प्रदीप मेहता एडवोकेट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Abhay singh choutala शहर के विभिन्न बाजारों में निकला रोडशो
जनता भवन में कार्यक्रम के बाद इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट का विशाल रोड शो निकला जिसमें काफी संख्या में इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान यह रोडशो रोड़ी बाजार, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, हिसारिया बाजार, अंबेडकर चौक से होता हुआ लघु सचिवालय पहुंचा जहां इनेलो प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रोड शो में चलने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।