SPA CENTER की आड़ में चल रहा था गलत धंधा, 4 युवतियों सहित 9 पकड़े

Haryana News
2 Min Read
SPA CENTER की आड़ में चल रहा था गलत धंधा, 4 युवतियों सहित 9 पकड़े
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, Sirsa: सिरसा की सिविल लाइन थाना पुलिस ने डबवाली रोड स्थित एक स्पा सेंटर में रेड कर वहां चल रहे अनैतिक धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से चार युवतियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

SPA CENTER

जानकारी मुताबिक शहर के डबवाली रोड स्थित स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। सोमवार रात को पुलिस ने उक्त स्पा सेंटर में छापेमारी कर चार लड़कियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

SPA CENTER

आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार डीएसपी सिटी सुभाष चंद को सोमवार रात गुप्तचर से सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार निवासी जिला सिरसा ने अपने पार्टनर नरेश कुमार के साथ डबवाली रोड पर स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है।

सूचना के आधार पर डीएसपी ने महिला इंस्पेक्टर घन श्याम को साथ लेकर उक्त स्पा सेंटर में पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही अवतार सिंह फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया।

अवतार सिंह ने स्पा सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार के पास जाकर और उसे पैसे दिए। सेंटर मालिक ने पैसे लेकर लड़की का प्रबंध करने की बात कही।

इसके बाद सिपाही अवतार सिंह ने डीएसपी को मिस कॉल करके रेड करने का संकेत दिया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस सेंटर के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई।

Breaking News
हर भारतीय के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट दें: डॉ. अशोक तंवर

उसने सेंटर मालिक का नाम सुरेंद्र कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर में बैठी महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में बने कैबिनों में जाकर देखा तो अलग अलग केबिनों से तीन युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

Share This Article
Leave a comment