Dainik Haryana, सिरसा: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला सिरसा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रानिया थाना क्षेत्र के गांव बणी में दबिश देकर 49 लाख 50 हजार रुपए की हवाला राशि बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम करीवाला व बणी क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी ।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि गांव बणी के नरेंद्र उर्फ बब्बू तथा उसकी मां ममता मोबाइल फोनो॔ के जरिए हवाला का कारोबार करते हैं, तथा उन्होंने अपने घर में काफी मात्रा में हवाला की राशि छुपा रखी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने गांव बणी में दबिश देकर नरेंद्र तथा उसकी मां ममता के कब्जे से 49 लाख 50 हजार की हवाला राशि बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचित कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में नरेंद्र उर्फ बब्बू तथा उसकी माता ममता से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति हवाला के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगी।