Weather Alert: IMD has issued a hail warning in these states including UP-Bihar
Weather Alert: IMD has issued a hail warning in these states including UP-Bihar

Weather Alert: IMD ने यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में जारी की ओलावृष्टि की चेतावनी

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Weather Alert: बीते दिनों देश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में लोग गर्मी से परेशान हैं तो कहीं बारिश की वजह से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस बार मौसम का सबसे ज्यादा कहर यूपी-बिहार में देखने को मिल रहा है।

बीते दो दिनों से देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस वजह से मौसम विभाग ने कई ईलाकों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। Weather Alert

भंयकर आंधी की वजह से मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी है।

इसके इलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में ओलावृष्टि देखी जा सकती है।

वहीं, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी साथ ही हल्की बारिश भी होगी। बीते दो दिनों हिमाचल प्रदेश और उतराखंड के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 13 मई राजधानी दिल्ली में मौसम सुहावना रहने वाला है। इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है। सूचना मिली है कि 13 मई के बाद से दिल्ली का तापमान फिर से ऊपर जा सकता है।

इससे लोगों को दोबारा गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। हाल ही के दिनों में दिल्ली का तापमान 37 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Breaking News
If you want to buy Maruti Celerio, spend the same amount as a bike, mileage is more than 30 Km

इन इलाकों में हो सकती है बारिश
जानकारी मिली है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों. केरल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, तेलंकाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

इसके इलावा बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

इसका मतलब है कि अगले दो दिनों तक इन इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है। मध्य प्रदेश में चक्रवती हवाएं दस्तक दे सकती है।

पिछले 24 घंटों में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश और धूलभरी तेज आंधी देखने को मिली। इसी के साथ ही बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल के ऊपर चक्रवाती हवाओं के चलने के आसार छाए हुए हैं।