Sirsa Shyam Bagichi: श्री श्याम बगीची धाम में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन

Haryana News
2 Min Read
Sirsa Shyam Bagichi: श्री श्याम बगीची धाम में भजन संध्या व भंडारे का आयोजन
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sirsa Shyam Bagichi: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में एकादशी के उपलक्ष्य में रविवार रात को भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। वृंदावन व आदमपुर से आए भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया।

Sirsa Shyam Bagichi
Sirsa Shyam Bagichi

श्री श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि समाजसेवी आत्मप्रकाश रोहिल्ला ने पूजा अर्चना करवाई। मंदिर के पुजारी राकेश शास्त्री ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई। पूजा अर्चना के बाद बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई और बाबा की आरती की गई। इसके बाद राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया।

गनेरीवाला ने बाबा श्याम व हनुमान जी भजन प्रस्तुत किए। बाद में आदमपुर से आए भजन गायक मास्टर राघव ने भजन- मर्जी तेरी है थामो न थामो मेरा हाथ, आजा रे आजा रे  अब तो आजा मेरे सांवरे, कब आएगा मेरा सांवरिया, किसी की नैया का मांझी बन जाता है, देना है तो दीजिए जन्म जन्म का साथ सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद वृंदावन से आए गोपाल सखी ने राधा-राधा से भजनों की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने भजन- सोई किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा सांवरा, भर दे रे श्याम झोली भर दे, खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए, मेरे बांके बिहारी लाल झूम के नाची आज, होठों पर दुआ रखना सहित अनेक भजन प्रस्तुत किए। श्यामप्रेमी रात भर भजनों पर झूमते रहे। रात को सवा नौ बजे बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया।

Breaking News
Stock market holiday today: Stock markets will remain closed today, there will be no trading in BSE and NSE
Share This Article
Leave a comment