Google हुआ देसी! फ्रॉड करने वालो की महंगी अंग्रेजी का हुआ निपटारा , मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Google हुआ देसी! फ्रॉड करने वालो की महंगी अंग्रेजी का हुआ निपटारा , मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

Google हुआ देसी! फ्रॉड करने वालो की महंगी अंग्रेजी का हुआ निपटारा , मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले में सामने वाला अंग्रेजी बोलकर ऑनलाइन ठगी करता नजर आता है। साथ ही अगर कोई यूजर किसी फर्जी वेबसाइट या फोटो की जांच करना चाहता है तो उसे अंग्रेजी न आने के कारण निराश होना पड़ता है। हालाँकि, अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि गगूल देसी हो गया है। इसका मतलब है कि Google ने अपने दो फैक्ट चेक टूल्स को अंग्रेजी समेत 40 स्थानीय भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया है।

Google– पृष्ठभूमि की जांच कर सकेंगे

Google ने घोषणा की है कि उसके दो फीचर्स जैसे – About image और About page को हिंदी समेत कुल 40 भाषाओं में उपलब्ध करा दिया गया है। इन टूल्स की मदद से यूजर्स गूगल सर्च पर किसी भी कंटेंट का बैकग्राउंड चेक कर सकेंगे, वहीं ‘About this result’ यूजर्स किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, “About this image” की मदद से आप फोटो के स्रोत और संदर्भ की जांच कर पाएंगे।

Google- इन भाषाओं को मिलेगा सपोर्ट

Google के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह सुविधा पिछले साल वैश्विक स्तर पर अंग्रेजी भाषा समर्थन के साथ पेश की गई थी, जिसमें दुनिया भर में 40 अतिरिक्त भाषाएँ जोड़ी गईं। इनमें फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश, वियतनामी शामिल हैं।

Breaking News
Jalandhar Accident: Bike rider dies after being hit by a car, was studying law from LPU, was the only son of the family

Google- फर्जी खबरों पर लगाम लगाई जा सकेगी

पिछले महीने गूगल ने अपने सर्च पेजों पर फर्जी खबरों और भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए कई कदमों की घोषणा की थी। Google डीपफेक जैसी ऑनलाइन फर्जी सूचनाओं का पता लगाने के लिए काम कर रहा है। इसके साथ ही गूगल जेमिनी एआई चैटबॉट को चुनाव संबंधी किसी भी सवाल का जवाब देने से भी रोक रहा है