
हार्दिक कोठिया
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में क्रांति लाने और छोटे शहरों के उद्यमियों को मंच देने वाले ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन शुरू होने वाला है। शो का पांचवां सीजन 5 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है, जिसमें एक बार फिर कई छोटे उद्यमी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे. लेकिन, इस साल शो का फॉर्मेट पूरी तरह से बदला हुआ होने वाला है, क्योंकि इस बार मेकर्स ने जजों का पैनल पहले से काफी बड़ा कर दिया है. पुराने जज विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमन गुप्ता के साथ शो में पांच और नए जज शामिल हो रहे हैं।
‘शार्क टैंक इंडिया 5’ के जज हार्दिक कोठिया चर्चा में
वैसे तो शो का हर जज चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार इस सीजन का एक जज काफी चर्चा में है. हम बात कर रहे हैं रेज़ॉन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हार्दिक कोठिया की। हार्दिक के चर्चा में रहने की वजह उनकी उम्र और नेटवर्थ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। 31 साल के हार्दिक कोठिया ने करीब 8 साल पहले अपना बिजनेस शुरू किया था और इन 8 सालों में उन्होंने 7000 करोड़ रुपये का बिजनेस खड़ा कर लिया है।
हार्दिक कोठिया देश के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं।
हार्दिक कोठिया की बात करें तो ‘हुरुन रिच लिस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका बिजनेस 7000 करोड़ रुपये का है और उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह 3,970 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसके साथ ही वह देश के सबसे युवा अरबपतियों में से एक हैं। ऐसे में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सबसे अमीर बिजनेसमैन हार्दिक कोठिया हैं। यही वजह है कि जब से शो की घोषणा हुई है और जज पैनल में उनका नाम शामिल किया गया है, हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है.
शार्क टैंक इंडिया के पांच नए जज
बता दें, शो में विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमन गुप्ता के अलावा पांच नए जज शामिल किए गए हैं। शो के नए जजों के नामों की बात करें तो इनमें जॉन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हार्दिक कोठिया के अलावा फिक्सडर्मा इंडिया की सीईओ शैली मेहरोत्रा, होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के सीईओ और सह-संस्थापक वरुण अलघ, मिनिमलिस्ट के सह-संस्थापक मोहित यादव, मास्टर्स यूनियन और टेट्रा के संस्थापक प्रथम मित्तल और जेटसेटगो एविएशन की संस्थापक कनिका टेकरीवाल शामिल हैं।
अस्वीकरण- इस लेख में शामिल सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्टों पर आधारित हैं। इंडिया टीवी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: राहा ने पापा रणबीर के साथ की मस्ती, मां आलिया ने शेयर की 2026 की पहली फैमिली फोटो, बेटी को हवा में उछालते दिखे आरके
