
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए हुए हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने जो PRADA चश्मा पहना है वह चर्चा में आ गया है. दरअसल, बिहार बीजेपी ने तेजस्वी और उनके चश्मे का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और वीडियो में ही गूगल पर सर्च करते हुए इस चश्मे की कीमत बताई है. वीडियो में चश्मे की कीमत 24,590 रुपये दिख रही है.
इस वीडियो को पोस्ट कर बीजेपी बिहार ने कैप्शन में लिखा, ”पिता नंबर वन, बेटा नंबर दस!” अब बीजेपी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग तेजस्वी यादव की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ तेजस्वी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आईं
वीरू यादव नाम के एक पूर्व यूजर ने लिखा, “मोदीजी कितने चश्मे पहनते हैं, कृपया वो वीडियो भी पोस्ट करें।”
प्रकाश सिंह नाम के एक पूर्व यूजर ने लिखा, “अरे भाई, पैसा और शौक है तो खरीद कर पहन रहा है. अपना देखा क्या? विधायक और सांसद बेकार हैं और पैसा बर्बाद कर रहे हैं.”
ए कुमार नाम के एक पूर्व यूजर ने लिखा, ‘उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह इसे पहन सकते हैं भाई, आखिरकार वह एक राज्य के विपक्षी नेता हैं।’
पुरूषोत्तम तपारिया नाम के एक पूर्व यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि इससे किसी को क्या फर्क पड़ता है, मैंने इसे खुद खरीदा और पहना, मैंने तो इसे किसी के पिता से खरीदा था।’
तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर गये थे
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर गए थे. इस दौरान तेजस्वी एक नाव पर PRADA चश्मा और क्विकसिल्वर टी-शर्ट पहने नजर आईं। इस मौके पर तेजस्वी पारंपरिक नेता की बजाय कूल बॉय की तरह दिखे. बिहार बीजेपी ने इसी गेटअप में उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन पर निशाना साधा.
कहा जा रहा है कि विदेश से लौटने के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर राज्य की राजनीति में सक्रिय रूप से उतरेंगे और पार्टी में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.
