Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र से करीब 50 लाख रुपये की हेरोईन बरामदसिरसामोटरसाईकिल...

मोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र से करीब 50 लाख रुपये की हेरोईन बरामदसिरसामोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र से करीब 50 लाख रुपये की हेरोईन बरामद

सिरसा(.) प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने मोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र 2 नशा तस्करो को थाना डींग एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपयो के पास से 412 ग्राम चिट्टा/हरोइन बरामद किया गया है। विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के नोडल अधिकारी उपपुलिस अधीक्षक श्री जोगिंदर सिंह, HPS और इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार एएसआई सुखदेव सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा से हिसार रोड पर गाँव बगुवाली पतली डाबर चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान डींग मोड़ की तरफ से सर्विस रोड पर एक बाइक आता हुआ दिखाई दिया जिस पर 2 लोग सवार थे। पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल चालक को रूकने का इशारा किया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। संदिग्धों को तुरंत पुलिस टीम द्वारा काबु कर पूछताछ की गई। संदिग्धों द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवकों की तलाशी ली गयी तो उनकी जेब से चिट्टा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 412 ग्राम प्राप्त हुआ और जिसकी कीमत बाजार मे लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपयो की पहचान पिता पुत्र प्रेम सागर पुत्र दर्शन लाल और विलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर निवासी रानियाँ गेट, सिरसा के रूप मे हुई है। इस मामले मे थाना डींग जिला सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

*आरोपी पुत्र पहले भी नशा तस्करी के मामलों मे जा चुके है जेल*

सिरसा यूनिट इंचार्ज तरसेम सिंह ने आगे बताया कि आरोपी विलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर से गहानता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी विलास पर पर नशा तस्करी के मामले मे एक मामला पहले भी है जिस पर ये आरोपी ज़मानत पर बाहर है।
आरोपी चिट्टा कहाँ से लेकर आया था और कहाँ सप्लाई करना था इसपर आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़ा जा सके। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा ।

*90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन*

पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा की अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments