
भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो सबसे चर्चित चेहरे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। दोनों पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि वनडे क्रिकेट से भी उनके संन्यास की चर्चाएं तेज हैं। जल्द ही रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते देखा जाएगा। इससे पहले उनके वनडे क्रिकेट के चुनिंदा रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं…


2 of 4
रोहित और विराट
– फोटो : ANI
300+ रन चेज में रोहित-कोहली का दबदबा
वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता, लेकिन भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने यह कारनामा बार-बार किया है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दिखाया है कि बड़े स्कोर का दबाव भी उनके सामने बौना साबित होता है। रोहित शर्मा ने अब तक 32 पारियों में 1621 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 57.89 और स्ट्राइक रेट 98.5 का रहा है। उन्होंने पांच शतक भी लगाए हैं और उनके कुल रन का 56.80 प्रतिशत हिस्सा चौके-छक्कों से आया है।
वहीं, विराट कोहली इस मामले में और भी आगे हैं। उन्होंने 35 पारियों में 1914 रन जोड़े हैं। कोहली का औसत 59.81 और स्ट्राइक रेट 106.1 का है। खास बात यह है कि उन्होंने इन पारियों में नौ शतक जमाए हैं और उनके 52.40 प्रतिशत रन बॉउंड्री से आए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर दोनों को चेज मास्टर्स कहना गलत नहीं होगा।

3 of 4
रोहित शर्मा
– फोटो : ANI
वनडे में स्पिनर्स के खिलाफ सर्वाधिक छक्के रोहित शर्मा के नाम
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज हैं। उन्होंने अब तक स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 114 छक्के लगाए हैं और वह इस मामले में विश्व क्रिकेट में नंबर-वन पर हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने 108 छक्के जड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने स्पिनरों पर 98 छक्के, जबकि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 छक्के लगाए हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (89), इंग्लैंड के कप्तान रहे इयोन मॉर्गन (88) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (88) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि रोहित शर्मा ने न सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्कि स्पिनरों के सामने भी अपना दबदबा कायम रखा है। यही वजह है कि उन्हें वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है।

4 of 4
भुवनेश्वर कुमार
– फोटो : ANI
भुवनेश्वर कुमार का टी20 क्रिकेट में जलवा
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सटीक गेंदबाजी से अलग ही मिसाल कायम की है। उन्होंने 86 पारियों में 298.3 ओवर फेंके हैं और इस दौरान एक भी नो-बॉल नहीं डाली। यह उपलब्धि उन्हें दुनिया के सबसे अनुशासित तेज गेंदबाजों में शामिल करती है। उनके बाद नामीबिया के डेविड वीज का नाम आता है, जिन्होंने 54 पारियों में 180.4 ओवर फेंके हैं। वहीं, जर्सी के चार्ल्स पर्चार्ड ने 47 पारियों में 168.5 ओवर, ऑस्ट्रेलिया के अकीब इकबाल ने 47 पारियों में 166.1 ओवर और इंग्लैंड के डेविड विली ने 43 पारियों में 144.1 ओवर बिना नो-बॉल डाले पूरे किए हैं।