
राजधानी में शनिवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। जहां एक तरफ मूसलाधार बारिश ने लोगों को राहत पंहुचाई, तो दूसरी ओर यह मुसीबत बनकर भी बरसी। बारिश ने राजधानी को अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और जनजीवन पर बुरा असर पड़ा।


2 of 9
गाजियाबाद में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
ऐसे में बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को फिर से उजागर किया। नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। यही नहीं, बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में दफ्तर से घर जा रहे लोग बीच सुरक्षित जगह रूककर बारिश के थमने का इंतजार करते दिखे। यह सिलसिला रात तक जारी रहा।

3 of 9
नोएडा की सड़कों पर बारिश से जलभराव
– फोटो : ANI
वहीं, मौसम विभाग के अनुुसार, शनिवार सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में 24.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग मानक वेधशाला में 24.8, मयूर विहार में 33.5, लोधी रोड़ में 27, पालम में 16.5, रिज में 9.6, आया नगर में 3.4, एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, शास्त्री पार्क, गुरुद्वारा रकाब गंज, बिशमंबर दास मार्ग, धौला कुआं, उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़, नांगलोई, बदरपुर, आनंद विहार समेत ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई।

4 of 9
दिल्ली में बारिश
– फोटो : भूपिंदर सिंह
बारिश का रेड अलर्ट जारी
कई दिनों तक लोगों को गर्मी से बेहाल करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और काले घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। सुबह के उजाले को जैसे बादलों ने निगल लिया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश ने दिल्ली की सड़कों को सरप्राइज दे दिया। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

5 of 9
दिल्ली में बारिश
– फोटो : भूपिंदर सिंह
मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का 100 से 65 फीसदी रहा।