
सिनेमाघरों में इस समय दर्शकों को बॉलीवुड और साउथ की फिल्में देखने को मिल रही हैं, जिनमें ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ टॉप पर मौजूद हैं। इसके अलावा ‘महावतार नरसिम्हा’ भी कई हफ्तों बाद भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है। शनिवार का दिन सभी फिल्मों के लिए शुभ समाचार लेकर आया। चलिए जानते हैं क्या रहा फिल्मों का कलेक्शन।


2 of 5
जानिए कब देख सकेंगे रजनीकांत की फिल्म कुली
– फोटो : इंस्टाग्राम@cooliemovieofficial
कुली
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन शनिवार का दिन फिल्म के लिए बेहतर साबित हुआ और कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। कुली ने बीते दिन शनिवार को 11.51 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 5.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 247.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बहुत जल्द फिल्म भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

3 of 5
वॉर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी कुली के साथ ही रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। वॉर 2 भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने शनिवार को 6.2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को इसने 4 करोड़ रुपये कमाए थे। वॉर 2 ने अभी तक 10 दिनों में कुल 214.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आज रविवार के दिन भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि आपको बताते चलें कि कमाई के मामले में अब ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है।

4 of 5
कुली और वॉर 2
– फोटो : एक्स
इन कलाकारों से सजी है ‘कुली’-’वॉर 2’
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रजनीकांत की कुली में नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज अहम किरदार में हैं। वहीं रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट सहायक भूमिकाओं में हैं।

5 of 5
‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
महावतार नरसिम्हा
बॉलीवुड में कई साल बाद कोई एनिमेटेड फिल्म रिलीज हुई थी। ‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म का जो क्रेज बढ़ा ने उसन बड़ी-बड़ी फिल्मों में को धराशाई कर दिया है। 30 दिनों के बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है, जो दिखाता है फिल्म में वाकई में दम है। बीते शनिवार को महावतार नरसिम्हा ने 4.75 करोड़ रुपये के साथ फिर से हुंकार भरी, जबकि इसने शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से अभी तक फिल्म ने 225.35 करोड़ रुपये कमा लिए है। इस फिल्म का निर्देशन अश्वन कुमार ने किया है, जिसमें भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिम्हा की कहानी दिखाई गई है।