पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और सड़क व रेल संपर्क बाधित हो गया है। कई गांव पानी भर जाने से कट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात है। भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के लिए अतिरिक्त उड़ानें भरने को तैयार है।
एक सूत्र ने बताया कि वायुसेना के संसाधन कोटा एयरफील्ड पर तैयार स्थिति में रखे गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोटा में राहत अभियान भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा चलाया गया था, वहीं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों ने अन्य वर्षा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाला।
ये भी पढ़ें- rajasthan flood: rajasthan flood: बारिश से तहाबी-कोटा और बूंदी में 24 अगस्त की RSCIT परीक्षा रद्द, 2 जिलों आज भी रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें- Bundi : बूंदी में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में 500 एमएम दर्ज हुई वर्षा; चार लाख लोग प्रभावित