जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। दूसरे पुल पर भी खतरे को देखते हुए ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग भी ठप है। मौसम खुलने पर ही यातायात बहल होगा।
कठुआ जिले में भारी बारिश फिर तबाही लेकर आई है। मगर खड्ड और सहार खड्ड उफान पर है। निचले इलाकों के लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए हैं। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर खड्ड का पुल गिरने की कगार पर है, इसलिए हाईवे स्थित पुल पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
आयुष विभाग की इमारत बाढ़ से जमीन धंस गई है। पहाड़ी इलाकों में भी सड़क संपर्क ठप हो गया है। पुरमंडल में देविका नदी का जल स्तर बढ़ने से एक मोहल्ले को खतरा बढ़ गया है।
जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे में बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी
मौसम के रुख को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए अगले 72 घंटे चुनौती भर रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग ने इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।