
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ बनी हुई हैं। दोनों ही फिल्में अब दस दिन का समय बिता चुकी है। लेकिन इस शुक्रवार कोई नई रिलीज न होने के चलते इन फिल्मों को फायदा मिला है। अब जानते हैं अपने दूसरे रविवार को इन फिल्मों का रहा क्या हाल।


2 of 5
कुली
– फोटो : एक्स
कुली
रजनीकांत की ‘कुली’ ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने अपने 11वें दिन संडे की छुट्टी का फायदा उठाते हुए 11.02 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही 11 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 257.02 करोड़ रुपए हो गया है।

3 of 5
वॉर 2
– फोटो : एक्स
वॉर 2
वहीं दूसरी ओर अगर बत करें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की तो, फिल्म के लिए दूसरा रविवार कुछ खास नहीं रहा। फिल्म की कमाई में शनिवार के मुकाबले कोई बड़ी उछाल देखने को नहीं मिली। 11वें दिन अपने दूसरे संडे को ‘वॉर 2’ ने सिर्फ 6.60 करोड़ रुपए की ही कमाई की। इसके साथ ही ‘वॉर 2’ 11 दिनों में कुल 221.10 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

4 of 5
कुली और वॉर 2
– फोटो : एक्स
लगातार ‘वॉर 2’ से आगे बनी है ‘कुली’
‘कुली’ और ‘वॉर 2’ दोनों ही एक साथ रिलीज हुईं, एक्शन पैक्ड फिल्में हैं। हालांकि, दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया ही मिली है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से लगातार ही आगे बनी हुई है।

5 of 5
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
महावतार नरसिम्हा
‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म न सिर्फ करोड़ों में कमाई कर रही है, बल्कि नई रिलीजी इन दोनों बड़ी फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे रही है। 31वें दिन अपने पांचवें रविवार को भी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 6.15 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 231.75 करोड़ रुपए हो गया है।