
मारपीट की पुरानी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इस बार भी बुटीक खुलवाने को लेकर निक्की व कंचन ने योजना बनाई थी। निक्की ने खुद ही थिनर डाला था। घटना के समय विपिन और पिता घर के बाहर नीचे थे। मां दया दूध लेने के लिए गई थी जबकि रोहित काम से गया था।
ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके में हुए निक्की हत्याकांड में अब एक और नया खुलासा हुआ है। घर में पत्नी निक्की के बुटीक और भाभी कंचन के ब्यूटी पार्लर चलाने से आरोपी पति विपिन नाखुश था। साथ ही, उसे दोनों बहनों का इंस्टाग्राम चलाना भी पसंद नहीं था। आरोपी आए दिन निक्की से लड़ता था।
विपिन के फरार होने के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोतवाली बुलाया था।
खानपुर गांव के रहने वाले सोनू भाटी ने बताया कि गांव में रहने वाले एक दोस्त की मौसी का बेटा विपिन है। इस कारण विपिन दूर के रिश्ते में उनका भतीजा है। परिवार का काम अच्छा चलता है। विपिन का बड़ा भाई रोहित एक कंपनी में कार चलवाता है जबकि विपिन पिता के साथ दुकान पर बैठता है।
2 of 14
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Insta @_makeover_by__kanchan/
लड़ाई बुटीक खुलवाने को लेकर है। मां दया और विपिन के निक्की से मारपीट की जो वीडियो वायरल हो रही है वह पिछले साल नवंबर की है। इसके बाद समझौते को लेकर पंचायत हुई थी। बुटीक बंद हो गया था।
3 of 14
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati
मारपीट की पुरानी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली गई है। इस बार भी बुटीक खुलवाने को लेकर निक्की व कंचन ने योजना बनाई थी। निक्की ने खुद ही थिनर डाला था। घटना के समय विपिन और पिता घर के बाहर नीचे थे। मां दया दूध लेने के लिए गई थी जबकि रोहित काम से गया था।
4 of 14
बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati
बड़ी बहन के इंस्टाग्राम पर है 49.5 हजार फॉलोअर
बड़ी बहन कंचन मेकओवर आर्टिस्ट है। वह ससुराल में मकान के दूसरे तल पर ब्यूटी पार्लर चलाती है। कंचन के द्वारा ही कंचन मेकओवर नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट का संचालन होता है। इस इंस्टाग्राम 49.5 हजार फॉलोअर है।
5 of 14
बहन कंचन और अन्य के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati
घटना के बाद उसके द्वारा निक्की के पति और सास के पीटने का वीडियो पोस्ट किया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उसने निक्की के जलने वाला वीडियो भी डाला था लेकिन इसे सोशल मीडिया पॉलिसी के तहत डिलीट कर दिया गया।