{“_id”:”68ac32da319626b2c10601d4″,”slug”:”bihar-assembly-election-sugauli-constituency-seats-ramashray-singh-vijay-prasad-gupta-ramchandra-sahani-2025-08-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Seat ka Samikaran: सुगौली ने हर चुनाव में बदला विधायक, सिर्फ दो विधायकों को मिला तीन बार मौका”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
बिहार की विधानसभा सीटों से जुड़ी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज सुगौली विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट पर 2020 में राजद के शशि भूषण सिंह को जीत मिली थी।
बिहार चुनाव 2025 – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की राजनीति में हर विधानसभा की एक अलग खासियत है और एक अलग महत्व है। इस वर्ष के अंत में बिहार में चुनाव होने हैं। इसे लेकर हर बिहार में राजनीति गर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर बिहार के दौरे पर आए। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार में आने वाले दिनों में सत्ता किसके पास जाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस चुनावी हलचल के बीच बिहार चुनाव से जुड़ी हमारी खास सीरीज ‘सीट का समीकरण’ में आज हम आपको सुगौली सीट के बारे में बताने जा रहे हैं।