ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव में हुए निक्की हत्याकांड के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। दावा है कि निक्की भाटी को पति विपिन ने दहेज के लिए पहले पीटा, फिर आग लगा दी। जिस दिन घटना हुई, उस दिन यानि कि 21 अगस्त को निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां परिजनों ने जलने की वजह सिलिंडर का फटना बताया था। अस्पताल की तरफ से भी मेमो में जलने का कारण सिलिंडर का फटना बताया गया था। अब पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों का भी बयान दर्ज करेगी।
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। सभी तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज का समय और कंचन की ओर साझा की गई घटना का समय मेल खाता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
2 of 15
निक्की को आग लगाकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला
मेमो थी सिलिंडर फटने की बात
उधर, फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति विपिन ही हैं या कोई और इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी। साथ ही अस्पताल के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है। पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें सिलिंडर फटने की बात थी। लेकिन आरोपी के घर में जांच के दौरान सिलिंडर फटने की बात के सबूत नहीं मिले थे। सिर्फ जलने वाला थिनर मिला था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
3 of 15
Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला
‘निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है’
दरअसल, आरोपी विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है। घटना के दिन अचानक उन्होंने विपिन को शोर मचाते हुए सुना कि निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाना है।
4 of 15
घर के नीचे पति विपिन और अन्य
– फोटो : वीडियो ग्रैब
इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी लोग चिल्लाने लगे कि निक्की आग से झुलस गई है। अगर सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो पाएंगे कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया वह अपनी दुकान से बाहर आए। उन्होंने अपनी दुकान बंद की और तुरंत गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उन्होंने चाचा-चाची सतवीर और दया के साथ मिलकर निक्की को अस्पताल पहुंचाया।
5 of 15
निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
निक्की ने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बताई थी बात
रास्ते में निक्की कह रही थी कि सिलिंडर फट गया है। वह लगातार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस नहीं आ रही। उन्होंने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बात बताई।